रोडवेज बस ट्रक को ओवरटेक करने में पेड़ से टकराई, 9 यात्री गंभीर घायल

राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

थाना क्षेत्र के गांव कुतलूपुर के पास रोडवेज बस ट्रक को ओवरटेक करने में पेड़ से टकराई जिसमें 9 यात्री घायल हुए राजेपुर सीएससी लाया गया राजेपुर सीएससी से जिला अस्पताल रेफर सुबह अनियंत्रित रोडबेज बस पेड़ से टकरा गयी| जिससे चालक-परिचालक सहित कुल एक दर्जन यात्री घायल हो गये| गंभीर रूप से घायल 9 यात्रियों को उपचार के लिए सीएचसी राजेपुर लाया गया जहाँ से हालत गंभीर होनें पर उन्हें लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
आनन्द बिहार से चलकर जलालाबाद जा रही बदायूं डिपो की बस थाना राजेपुर के ग्राम कुतलुपुर के निकट ट्रक को बचानें के चक्कर में गुलर पेड़ से टकरा गयी| जिससे बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गये| बस में बैठे लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गये| तेज घमाका होनें से आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हो गये| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गयी| गंभीर रूप से घायल जनपद बदायूं के बिल्सी बेहटा निवासी 38 वर्षीय सत्यवीर पुत्र नरेंद्र सिंह, जनपद हरदोई के पचदेवरा बिसौली निवासी 42 वर्षीय रामविलास पुत्र पुसे लाल, 20 वर्षीय मनीष पुत्र रामविलास, 40 वर्षीय प्रेमा पत्नी रामविलास, जनपद शाहजहाँपुर जलालाबाद कुआरुआ निवासी 15 वर्षीय शेखर शर्मा पुत्र बड़े लाल, बदायूं के उसावा निवासी 35 वर्षीय परिचालक मनोज मिश्रा पुत्र सुरेश चन्द्र मिश्रा, बदायूँ के बिल्सी देवहारी निवासी 26 वर्षीय चालक विकास सिंह पुत्र राजवीर निवासी बदायूँ बिल्सी देवहारी, 32 वर्षीय पुष्पा पत्नी सर्वेश, 15 वर्षीय नितिन पुत्र सर्वेश निवासी शाहजहाँपुर जलालाबाद सहजना घायल हो गये | उन्हें एम्बुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी लाया गया| जहाँ से सभी घायलों को लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती किया गया|

सूचना मिलनें पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी विकास कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र, सीएमओ अमनेंद्र कुमार, एआरएम आरसी यादव लोहिया अस्पताल पंहुचे और घायलों के हाल-चाल लिये| डीएम नें सभी घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश सीएमओ को दिये| इसके बाद डीएम-एसपी नें घटना स्थल का निरीक्षण भी किया| यात्रियों नें बस चालक पर लापरवाही से बस चलानें राजेपुर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर दिवाकर प्रसाद सरोज में पुलिस फोर्स के साथ यात्रियों को एंबुलेंस 108 के द्वारा पहुंचाया.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?