सहारनपुर,कार में सवार होकर देहरादून अंबाला हाईवे से होते हुए जा रहे परिवार के चार सदस्यों की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई है। ओवरटेक करने के चक्कर में लगी ट्रक की टक्कर के बाद आल्टो कार में आग लग गई। आग लगने की वजह से कार की खिड़कियां लॉक हो गई थी, जिससे चारों लोग आग में जिंदा जलकर राख हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की सहायता से कार को काटकर चारों लोगों के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं।
मंगलवार की दोपहर दिल्ली अंबाला हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे के अंतर्गत अल्टो कार में सवार हुआ परिवार हरिद्वार की तरफ से होता हुआ अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहे ट्रक ने अल्टो कार में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही आल्टो कार में आग लग गई। आग लगने की वजह से आल्टो कार की खिड़कियां लॉक हो गई और भीतर बैठे सभी चार लोग अंदर ही फंसे रह गए। जब तक आसपास के लोग इस हादसे को देखकर मौके पर पहुंचते उससे पहले ही कार में लगी आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। नेशनल हाईवे 344 पर रामपुर मनिहारान क्षेत्र में स्थित चुनैटी फाटक के पास बने पुल पर हुए इस हादसे की जानकारी जब पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। इसी बीच सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई।
फायर कर्मियों ने कार में लगी आग को काफी देर की मशक्कत के बाद बुझाया। लेकिन उस समय तक कार के भीतर बंद चारों लोगों के शव बुरी तरह से जल चुके थे। पुलिस ने मिस्त्री को मौके पर बुलाकर गैस कटर की सहायता से कार को कटवाकर भीतर फंसे चारों लोगों के शव बाहर निकाले और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा.