फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
सप्लाई ठीक करनें के लिए विद्युत पोल पर चले लाइन मैंन को जोरदार करंट लग गया| जिससे हड़कंप मच गया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम बुढनामऊ निवासी 35 वर्षीय सोनू पुत्र देवीदयाल भोलेपुर फीडर पर लाइ न मैंन के पद पर कार्यरत था| मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात सोनू धन्सुआ में बिजली के पोल पर सप्लाई ठीक करनें के लिए चढ़ा| उसी दौरान जोरदार करंट उसके लग गया जिससे सोनू सिर के बल जमीन पर आ गया| परिजन सोनू को उपचार के लिए ले जा रहे थे लेकिन उसने रास्ते में ही आखिरी सांस ली| सोनू की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया| सोनू के भाई राजीव नें मामले में कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को लिखित सूचना दी|