फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज
अभी बीते दिन ही प्राइवेट बस संचालक तथा उपनिरीक्षक यातायात के बीच नो इंट्री में बस ले जाने को लेकर काफी हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ था । उस समय मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक थाना कादरी गेट ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को समझा-बुझाकर शांत करा दिया था। मामले के संबंध में बताया जा रहा है कि पिछले दिन एक प्राइवेट बस बद्री विशाल डिग्री कॉलेज के पास पेट्रोल पंप से डीजल लेने के लिए गई थी। जिसे नो एंट्री में जाना बताकर एस आई ट्रैफिक ने बस का चालान काट दिया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा की नौबत आई थी। चालान काटने के समय मौके पर प्राइवेट बस के संचालक पहुंच गए थे। जिन्होंने एसआई ट्रैफिक विष्णु दुबे पर अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए कड़ी आपत्ति जताई थी । इसी बात को लेकर हंगामे की नौबत आ गई थी। जिसे एस एच ओ थाना कादरीगेट ने शांत करा दिया था। प्रकरण में बुधवार रात एसआई द्वारा कादरी गेट थाने में ही गाली गलौज करने तथा सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप के अंतर्गत बस संचालक अनिल शुक्ला, छऊ यादव, सुधीर कुमार सहित पांच अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया ।