कायमगंज,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह अपनी एक अबोध बच्ची के साथ अपने घर के बरामदे में लेटी थी। उसी समय उसी के गांव का एक दिव्यांग अपने एक साथी की सहायता से दीवार के सहारे उसके घर में घुस आया और अचानक उसकी चारपाई पर आकर उस समय बैठ गया। जब वह गहरी नींद में सो रही थी और अश्लील हरकतें करने लगा। उसकी हरकतों के कारण मैं जाग गई। शोरगुल सुनकर मेरी सास तथा परिवार के अन्य लोग आ गए, तो वह मनचला धमकी देता हुआ मेरे घर की कुंडी खोल कर मौके से चला गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 456 , 354 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।