फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
बीती रात बीएएमएस के छात्र नें तनाब में आकर पानी की टंकी से छलांग लगा दी | जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी| उसे लोहिया अस्पताल लेकर आया गया जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया |
थाना मऊदरवाजा के बघार स्थित मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष का छात्र 20 वर्षीय ऋषभ पाण्डेय गोरखपुर जनपद का निवासी था| बीती रात उसने वह कर दिया जिसका किसी को भी भरोसा नही था| ऋषभ पानी की टंकी पर चढ़ गया और ऊपर से छलांग लगा दी| जिससे ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं सूचना पर पहुंचे उसके सहपाठी अमित सिंह समेत अन्य छात्र उसे लेकर लोहिया जिला अस्पताल पहुंचे । जहां ईएमओ डियूटी पर तैनात डॉ. कृष्ण कुमार ने ऋषभ पांडेय को मृत घोषित कर दिया । अस्पताल प्रशासन ने मृतक छात्र के शव को मोर्चरी में रखाकर कर पुलिस सूचना भेज दी । सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह व भारी पुलिस बल मौके पर पंहुच गया|
मृतक बीएएमएस के छात्र ऋषभ पांडेय ने आत्महत्या करने से पहले कालेज के व्हाट्सएप ग्रुप में अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट भी डाला । जिसमें उसने डिप्रेशन में होने की बात कही है । सुसाइड नोट में मृतक के काफी दिनों से डिप्रेशन में होने की बात भी सामने आई है