फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
शहर के मुख्य चौराहे “चौक फर्रुखाबाद” पर मणिपुर महिलाओं की नग्न परेड, सामूहिक दुष्कर्म बर्बर अत्याचार वाली , मानवता को शर्मसार करने वाली अमानवीय घटनाओं तथा हिंसा के विरोध में आम आदमी पार्टी फर्रुखाबाद का जोरदार धरना प्रदर्शन |
आप जिलाध्यक्ष नीरज प्रताप शाक्य ने महामहिम राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन सौपकर मांग की कि मणिपुर राज्य इस वक्त आंतरिक अशांति के बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है.मणिपुर करीब 2 महीने से जल रहा है लगातार हिंसा के कारण मणिपुर एवं मणिपुर के लोगों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है हिंसा के कारण अब तक 150 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है वही 60,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं एवं करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो गई है इसके अतिरिक्त हिंसा ग्रस्त मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. बीते दिन मणिपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमा कर उनके साथ गैंगरेप किया गया महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है यह बात हैरानी पैदा करती है कि देश के एक राज्य में करीब 2 महीने से हिंसा जारी है लेकिन केंद्र सरकार मौन है प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया इस स्थिति पर नियंत्रण पाने में राज्य सरकार की नाकामी भी साफ दिखाई दे रही है ऐसे माहौल में मणिपुर के नागरिकों की जिंदगी एक खतरनाक दौर से गुजर रही है.
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश इकाई ने मणिपुर राज्य में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदेश के सभी जिलों पर विरोध प्रदर्शन कर मांग कर रही हैं कि-
1) मणिपुर राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और
पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए l
2) राज्य में शांति बहाल के लिए उचित और ठोस कदम उठाए जाए l
3) महिलाओं के साथ घिनौना कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए .
वरिष्ठ उपाध्यक्ष नदीम शाह ,जिला कोषाध्यक्ष आलम जेब खान उर्फ साहब भाई, उपाध्यक्ष जगतपाल शाक्य, जिला मीडिया प्रभारी सलमान खान, जिला सचिव जितेंद्र दीक्षित, जिला सचिव रामकिशन कश्यप ,सोनू कुशवाह , अमरदीप शाक्य जिला सचिव, गौतम कश्यप , रामप्रकाश बाथम , महासचिव राज गौरव पांडे, प्यारे बार्शी, सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजय कुमार पाल ,माइनॉरिटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नाजिम हुसैन, विक्रम सिंह विधानसभा अध्यक्ष, नाहर सिंह यादव उर्फ बाबा जी, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फैजान खान, सोनू शुक्ला, संजीव सिंह ,हनी सिंह ,शिवम सिंह, दीपक पाल, मोहित सिंह विधानसभा महासचिव पंकज सिंह पाल मोहित शाक्य, एडवोकेट साबिर मंसूरी जिला सचिव, शाहनूर ,अब्दुल मलिक, मोहम्मद अंजू ,निहाल मंसूरी ,मोहम्मद आफताब मोहम्मद अफरोज नगर अध्यक्ष नवाबगंज , तथा बड़ी संख्या में पार्टी वॉलिंटियर्स मौजूद रहे लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी ने , मणिपुर सरकार बर्खास्त करो, तानाशाही मुर्दाबाद, बलात्कारियों को फांसी दो, जैसे गगनचुंबी नारों के साथ बीच चौराहे पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।