कायमगंज, फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर ब्लांक संसाधन केंद्र कायमगंज पर जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक का संचालन ब्लांक अध्यक्ष निर्देश गंगवार ने किया।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश पाल को स्कूलों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा। उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं को यथाशीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। निर्देश गंगवार ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा भेजे गए 18 सूत्रीय मांग पत्र को पढ़ कर सुनाया। उन्होंने बताया कि आगामी दस से पंद्रह अगस्त के बीच स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपा जाएगा।चार सितंबर को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन और सितंबर के अंतिम सप्ताह में बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में धरना दिया जाएगा। बैठक में राजीव गंगवार, अखलाक, जावेद खान, लक्ष्मी देवी, फारिया,समरा, गरिमा, मुन्नी देवी, नंदराम, सुभाष, मोहित ,रिपुदमन, राजेश, कुलदीप,किशन सिंह,राजन, विश्व नाथ, सुनील , राजवीर ,लाल सिंह आदि शिक्षक तथा संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट