कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
पानी को लेकर हुए विवाद में दबंग जेठ ने महिला के पेट में लात मार दी ,जिससे महिला की हालत नाजुक बनी हुई है ।गंभीर अवस्था में महिला को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया है । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा व कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला बजरिया रामलाल निवासी आलोक का उसके बड़े भाई अमल से पानी को लेकर कुछ विवाद हो गया ।जिसके बाद मारपीट हो गई ।बीच-बचाव करने पहुंची आलोक की 6 माह की गर्भवती पत्नी गोल्डी को जेठ अमन ने पेट में लात मार दी । जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई आनन-फानन उसे सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया ।जहां से प्राथमिक उपचार देकर उसे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया है ।फिलहाल में घटना के संबंध में पुलिस को भी सूचित किया गया है। जानकारी देते हुए क्राइम इंस्पेक्टर संतोष अवस्थी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है । जैसे ही तहरीर मिलती है, तत्काल मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट