अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
पीड़ित से किसान सम्मान निधि के नाम पर ₹5000 की ठगी की गई। जिसको लेकर पीड़ित ने प्रभारी अधिकारी तहसील दिवस अमृतपुर को लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। तथा अपने ₹5000 वापस दिलवाने की मांग की है। रामलाल पुत्र मुन्नालाल निवासी नगला हूसा ने अमृतपुर तहसील में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कृपया दिलवाने की मांग की है। उन्होंने जातिसूचक गाली देने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि किसान सम्मान निधि के नाम पर ₹5000 की ठगी अखिलेश शुक्ला पुत्र रामलडैते ने की है। पीड़ित ने बताया है कि जब उन्होंने अखिलेश से पूछा तुमने यह रुपए क्यों लिए हैं। तो अखिलेश ने पीडित से कहा कि मैंने तुम्हारे खाते में पीएम किसान सम्मानित का पैसा डलवाया है इसीलिए ₹5000 मैं लूंगा। पीड़ित ने बताया है कि उसके खाते से ₹10000 की निकासी की गई। लेकिन उसे केवल ₹5000 दिए गए। जिसको लेकर उसने तहसील अमृतपुर में प्रभारी अधिकारी तहसील दिवस महोदय को लिखित प्रार्थना दे कर उचित न्याय की मांग की है।