स्वामी विवेकानन्द कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह जागरूकता अभियान

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

स्वामी विवेकानन्द कॉलेज ऑफ नर्सिंग के द्वारा एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह जागरूकता अभियान मनाया गया, जिसमें आज दिनांक 07.08.2023 अंतिम दिवस पर विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन महाविद्यालय के ऑडिटोरिएम में किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती माता, नर्सिंग की जनक फ्लोरेन्स नाइटिंगल एवं स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर तिलक-माल्यापर्ण महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ0 सचिन दुबे व प्राचार्य संजय राजपूत द्वारा कर कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया गया।

विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतिम दिवस पर सभी छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग लिया जिसमें महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक (ड्रामा), पोस्टर, मॉडल तथा भाषण के माध्यम से स्तनपान के लिए जागरूक किया और स्तनपान के फायदे और महत्व बताये। तद्पश्चात महाविद्यालय स्टॉफ शिल्पी दुबे ने विश्व स्तनपान सप्ताह के बारे में समस्त छात्र/छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की, जिसमें उन्होंने बताया कि स्वस्थ्य रहेगा जच्चा-बच्चा जब मां का दूध पियेगा बच्चा।

इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य संजय राजपूत ने विश्व स्तनपान के बारे में जागरूक किया तथा महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ0 सचिन दुबे ने सभी छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह हर वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह में World Alliance for Breastfeeding Action (WABA) के द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें हर साल नई-नई थीम जोडी जाती है, इस वर्ष की थीम Let’s make breastfeeding and work, work बताई। कार्यक्रम समापन पश्चात महाविद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार अग्निहोत्री जी, प्रबन्धक अनुराग दुबे जी, ने समस्त छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं एवं इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?