कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
ट्रेनों के ठहराव के लिए शुभकामना समाज सेवा समिति ने रेल मंडप प्रबंधक के नाम सम्बोधित छः सूत्रीय मांग पत्र स्टेशन मास्टर नरेंद्र कुमार को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन जिसको दिल्ली से चलकर प्रयागराज तक जाना है उसका समय बदल दिया गया है लेकिन कासगंज से फर्रुखाबाद जाकर ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को काफी सुविधाओं का सामना करना पड़ेगा जिसको देखते हुए शुभकामना सेवा समिति लखनऊ जयपुर ट्रेन नंबर 19715 /1916 गुरसहायगंज बिल्हौर में ठहराव है जिसका कायमगंज में ठहराव सुनिश्चित किया जाए गोरखपुर अहमदाबाद ट्रेन संख्या 19410/ 19409 का ठहराव गंजडुंडवारा में है उसका ठहराव भी कायमगंज में सुनिश्चित किया जाए। अंतोदय गोरखपुर बांद्रा ट्रेन नंबर 22921/22922 ,कानपुर से बांद्रा ट्रेन संख्या 22443/22444 का ठहराव, आगरा से कोलकाता ट्रेन नंबर 13167/13168 का ठहराव कायमगंज रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए एवं कानपुर मेमू एक्सप्रेस जो कि फर्रुखाबाद तक प्रस्तावित है उसे मथुरा तक शुरू किया जाए।
क्योंकि कायमगंज रेलवे स्टेशन से 3000 से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है जिसको जनहित में रखते हुए विभिन्न सुविधाओं को सुनिश्चित करें रेलवे विभाग को लाभ अर्जित होगा वहीं यात्रियों को भी सुविधाएं मुहैया होंगी। इस अवसर पर जितेंद्र रस्तोगी कन्हैया लाल संगम साहित्य गौरव शाक्य विपिन कुमार अखिलेश शर्मा ज्योत्सना सक्सेना सचिन कुमार शुभी रस्तोगी संगीता शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।