कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
बेटी बचाओं -बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कन्या जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। जिनसमें सीएचसी में जन्मी कन्याओं का केक काटकर व उपहार भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। इस दौरान भारी संख्या मंे क्षेत्रीय आशा बहुओं तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री,स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
सोमवार को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सीएचसी कायमगंज परिसर में मुख्य अतिथि एसडीएम यदुवंश कुमार वर्मा,प्रोबेशनल अधिकारी अनिल चन्द्र,सीएचसी अधीक्षक डा0विपिन सिंह एक सप्ताह में जन्मी 28 नवजात बेटियों की माॅ अभिाभावकों के साथ केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सभी नवजात कन्याओं को बेबीकिट,वस्त्र,मिष्ठान उपहार स्वरूप दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम यदुवंश कुमार वर्मा ने कहा कि बेटे एवं बेटियों कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए। समाज के विभिन्न उच्च पदो पर बेटियां परचम लहरा रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं। हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही हैं। बेटों की भांति ही बेटियों का उच्च शिक्षा दे। बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उनका उत्साहबर्धन करें। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि बेटियां ही घरों में पापा भाई से पूछती हैं कि आपने भोजन किया या नहीं। डा0विपिन सिंह ने कहा कि बेटियां ही अपने परिजनों की हर बात का ख्याल रखती हैं। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटियों के लिए लाभान्वित योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी सचिन,वीडीओ गगनदीप,जिला समन्वयक निर्मला राजपूत सहित जिला बाल संरक्षण इकाई वन स्टाप सेंटर महिला शक्ति केन्द्र एवं प्रोबेशन विभाग का समस्त स्टाप उपस्थित रहे।