फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
आलौकिक शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति नवदीया एवं नेहरू युवा केंद्र फर्रुखाबाद के संयुक्त पहल से युवा संवाद भारत @2047 के अंतर्गत भारत की एकता एवं अखंडता को बनाये रखते हुए विकसित भारत के निर्माण हेतु भारत के पंच प्रणों पर युवा एवं विद्वान संदर्भ व्यक्तियों द्वारा अपने अपने विचार प्रकट किये संदर्भ व्यक्तियों के रूप मे श्री इंजी. शशांक शेखर मिश्रा (क्षेत्रीय मंत्री भाजपा युवा मोर्चा ) सुरेंद्र पाण्डेय, श्री अमित सक्सेना, श्री प्रभात यादव, श्री स्वर्ण कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि के रूप मे जिला विद्यालय निरीक्षक श्री नरेन्द्र पाल सिंह जी ने भारत एवं उसकी संस्कृति को संरक्षित करने मे युवाओं की भागीदारी पर प्रकाश डाला विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्रीमती शालिनी सिंह( प्रधानाचार्या राजकीय महाविद्यालय निनौआ) ने एवं श्रीमती दीपिका राजपूत ( प्रधानाचार्या) जी ने मौलिक कर्तव्यों एवं अधिकारों के महत्व के बारे मे बताया एवं अन्य अतिथि गण के रूप मे श्रीमती इंद्रा राठौर,अल्पना द्विवेदी, स्वेच्छा पाण्डेय,गुलशन बानो,अकांक्षा द्विवेदी राकेश पाल, प्रेम शंकर, दिव्यम कटियार,अनघा, सौमित्रकांत दीक्षित,देवयानी त्रिवेदी,आरती यादव शुभम ,सौरभ शुक्ला,विशाल शुक्ला, नन्हे शुक्ला (कोच) एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री शशांक शेखर मिश्रा ने किया एवं कार्यक्रम के अंत मे पवन कटियार ने सभी उपस्थित लोगों को पंच प्रण आधारित शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया उक्त कार्यक्रम का नियोजन एवं संयोजन श्रीमती अनुसुईया दीक्षित जी के नेतृत्व मे हुआ।