फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
जिले में इस समय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चल रहा है, जो 28 अगस्त तक चलेगा। इसी कड़ी में शनिवार को जिला बार एसोसिएशन फतेहगढ़ में बूथ लगाकर अधिवक्ताओं और फरियादियों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया गया l इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने एक ही बात कही, कोई न बचे बाकी, सभी लोग दवा जरूर खाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए दवा की निर्धारित खुराक मानकों का पालन करते हुए खिलाई जा रही है। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवाएं नहीं खिलाई जा रही है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है l
सीएमओ ने कहा कि किसी भी घर पर दवा रखी हुई न मिले, दवा का सेवन स्वास्थ्य कर्मी अपने सामने ही कराएं l दवा खिलाने के बाद हाउस मार्किंग कर उंगली पर निशान जरूर लगाया जाए l लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l
इस दौरान मौजूद उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी माथुर ने बताया कि हाईड्रोसील हो जाना, हाथी पाँव हो जाना, महिलाओं के स्तन में सूजन आ जाना यह सब फ़ाईलेरिया के लक्षण हैं, फ़ाइलेरिया मच्छरों से फैलता है । खासकर क्यूलैक्स मादा मच्छर के जरिए । जब यह मच्छर किसी फाइलेरिया रोग से ग्रसित व्यक्ति को काटता है तो वह (मच्छर) संक्रमित हो जाता है। फिर यह मच्छर जब किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काट लेता है तो फाइलेरिया के परजीवी रक्त के जरिए उसके शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। ज्यादातर संक्रमण अज्ञात या मौन रहते हैं और लंबे समय बाद इनका पता चलता है। आमतौर पर इस बीमारी का असर पांच से 15 साल में नजर आता है। इस बीमारी लाइलाज है। इसकी रोकथाम और बचाव ही इसका समाधान है। फाइलेरिया के लक्षण नहीं दिखने पर भी इस दवा का सेवन करना जरूरी है।
डॉ आर सी माथुर ने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवा को खाली पेट नहीं खाना है | यह दवाएं खाना खाने के बाद खानी है l
डॉ आर सी माथुर ने बताया कि 167 अधिवक्ताओं और फरियादियों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया .
बार एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज सक्सेना ने कहा कि फाइलेरिया रोधी दवा हम सबको बीमारी से सुरक्षित रखेगी, इसलिए सभी इस दवा का सेवन करेंl
दवा सेवन करने के बाद अधिवक्ता मनोज पटेल ने कहा कि मैंने शनिवार को दवा का सेवन कर लिया है साथ ही अपने घर वालों और इष्ट मित्रों को भी दवा खाने के लिए प्रेरित करूंगा l
इस दौरान मलेरिया निरीक्षक योगेश, प्रवीण कुमार,गौतम सिंह वर्मा, कुँवर सिंह यादव , शिवप्रताप उर्फ चीनू , जगमोहन सिंह, कुलुप सिंह,सुनील दिवाकर,राजीव दिवाकर ,सुखपाल सिंह, शिशुपाल सिंह यादव अधिवक्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे .