कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
कोतवाली क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर निवासी आरती पत्नी स्वर्गीय संजीव कुमार द्विवेदी ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए कहा है कि उसने गांव स्थित एक खेत का रजिस्ट्री बैनामा कराया । जिसका दाखिल खारिज होने के बाद राजस्व अभिलेखों में वह खेत उसके नाम अंकित हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से मैं अपने खेत के चारों तरफ लोहे के तार की वाढ लगा रही थी। जिसमें मेरा भाई अरुण व अनमोल पुत्रगण हरिओम चतुर्वेदी मेरी मदद कर रहे थे। उसी समय मेरे ही गांव के सुधीर द्विवेदी, अभय द्विवेदी उर्फ गोलू व अनिकेत उर्फ मोनू वहां आ गए। इन लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया। विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो गए। आरोप है कि इन लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मदद कर रहे भाई के कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कही है।