कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
कोतवाली क्षेत्र के गांव हजरतपुर निवासी अशोक कुमार पुत्र जगन्नाथ ने पुलिस को शिकायत करते हुए कहा है कि गांव के गुलकंदी, रामनरेश, अजीत, ब सुमित एवं रेखा पत्नी गुलकंदी उसके मकान के पास से मिट्टी खोद रहे थे।
जिससे मकान को क्षति पहुंच सकती थी। इसलिए मैंने इन लोगों को मिट्टी खोदने से मना किया ।इतनी सी बात पर यह सभी लोग गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मुझे व मेरी पत्नी मुन्नी देवी को बेरहमी से पीटा। इनके द्वारा की गई मारपीट से मुझे पर मेरी पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं ।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 323 ,325, 504 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।