कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा रैली व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव व एआरपी राजेपुर योगेश दीक्षित के द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण , दीप प्रज्जलित कर व वृक्ष लगाकर किया गया।
तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। जिसमें विद्यालय के स्टाफ व समस्त छात्र-छात्राओं ने ढोल नगाड़ा के साथ हाँथ में तिरंगा लेकर गांव में सभी को अपने अपने घर पर तिरंगा लगाने का संदेश दिया।रैली के दौरान विद्यार्थियों ने वंदे मातरम्, भारत माता की जय और जय हिंद आदि के नारे उत्साह पूर्वक लगाए। खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर पुरुस्कृत किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने विद्यालय के बेहतर प्रवंधन तंत्र की सराहना करते हुए कहा इस तरह के विद्यालय जनपद की शान है , जहाँ नन्हे मुंन्हे बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जा रहा है , विद्यालय का स्टाफ अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहे है जोकि प्रसंशनीय है। एआरपी राजेपुर योगेश दीक्षित ने शिक्षा से ही समाज का सम्पूर्ण विकास करने की बात कहते हुए विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों की तारीफ की। विद्यालय के बच्चों के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान से सम्बंधित सुंदर चार्ट व पोस्टर बनाये गए । विद्यालय को फूल मालाओं व झंडों से सजाया गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाना हम सभी का उद्देश्य है आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हम सभी को गर्व के साथ अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराना है ।सहायक अध्यापक अनुराग सोमवंशी ने सभी अभिभावकों व छात्र छात्राओं को अपने आसपास घरों में 15 अगस्त के दिन घरों की छतों पर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी व सभी को आज़ादी के अमृत महोत्सव को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए कहा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रमेश , सहायक अध्यापक भीमसेन , ज्योति विद्यालय प्रवंध समिति अध्यक्ष सुरेश चंद्र , अभिभावक गण सत्येश , राकेश , गुड्डू , वीरपाल , दिनेश , छोटे , सौरभ , गौरव , उर्वशी , साधना , माया देवी , उर्मिला आदि छात्र-छात्रा उत्तम , परितोष , अंकिता , कौशल , अंशु, शशांक आदि उपस्थित रहे। संचालन सहायक अध्यापक अनुराग सोमवंशी ने किया।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट