कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव टिलिया में आज एक महिला द्वारा कमरे के अंदर जाकर फांसी पर झूल जाने की घटना सामने आई । महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए नगर कायमगंज के ही सरकारी अस्पताल लाया गया । अस्पताल पहुंचे उसके मायके वालों ने ससुरारी जनों पर अपनी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा लिखने के लिए लिखित तहरीर पुलिस को दी । इस संबंध में मंडी चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार कश्यप ने कहा कि तहरीर मिल गई है । जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी । मिली जानकारी के अनुसार टिलिया गांव की निवासी महिला शोभा देवी का विवाद समरसेबल पंप को लेकर होने लगा । गुस्से में आकर महिला अपने कमरे के अंदर गई । जहां उसने अपने गले में फंदा डालकर फांसी लगाकरआत्महत्या का प्रयास किया । जानकारी होते ही कमरे का गेट तोड़कर शोभा को फंदे से उतार कर ,तुरंत अस्पताल ले जाया गया । किसी पड़ोसी ने घटना की सूचना मिल्किया निवासी उसकी बहन को दी । बहन द्वारा मायके वालो को सूचित किया गया । जब तक शोभा की बहन तथा मायके वाले कायमगंज आए । तब तक उसे अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था । अस्पताल पहुंचकर मायके वालों ने ससुराली जनों पर आरोप लगाते हुए कार्यवाही के लिए पुलिस से गुहार लगाई । गंभीर अवस्था में उपचाराधीन शोभा को डयूटी पर मौजूद डा० विपिन सिंह ने लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया ।