फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
थाना राजेपुर की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिकअप पर नंदी मवेशी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया जबकि एक भागने में सफल रहा प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष राजेपुर दिनेश कुमार गौतम को मुखबिर ने सूचना दी भरखा मार्ग पर एक पिक अप पर मवेशी चोरी कर लिए जा रहे हैं सूचना पर थाना अध्यक्ष अपनी टीम के साथ पहुंचे पिकअप में बैठे शैलेंद्र के पास 315 बोर तमंचा व दो कारतूस शिशुपाल सभापुर थाना पचदेवरा जिला हरदोई के पास 315 बोर तमंचा व कारतूस पूजन सिंह निवासी झोटा महेंद्र सिंह निवासी , साहू हापुर थाना पचदेवरा जिला हरदोई अमित सिंह साहू हापुर भागने में सफल रहे इन चोरों के पास ₹49500 नगर मिले हैं चोरों द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी में यह रुपए भैंस बेचकर रखे हैं उन्होंने कई बड़ी बड़ी चोरियों का खुलासा किया लगभग 30 से 35 मवेशी ले जाकर अधिक दूरी आगरा जैसे शहरों में पशु मेलों में बिक्री कर देते हैं इनका कार्य कई वर्षों से चल रहा था आज थाना अध्यक्ष राजेपुर ने इस बड़े मवेशी गिरोह का भंडाफोड़ कर चार को गिरफ्तार कर जेल भेजा अमित सिंह को पुलिस तलाश कर रही है।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट