कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज-देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करतें हुए बजट-2024 कों सर्वस्पर्शी एवं सर्व समावेशी बजट बताया हैं! युवाओं, महिलाओ एवं अन्नदाताओ कों ध्यान में रखते हुए बहुत ही अच्छा बजट पेश किया गया!
इस अंतरिम बजट में आस्था से अर्थव्यवस्था तक में बड़ा परिवर्तन दिखा हैं! भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा एवं भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा! वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण ने सभी कों पक्का मकान देने का वादा दोहराया हैं! 3 करोड़ महिलाओ कों लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं! इस अदभुत योजना से आत्मनिर्भरता बढ़ेगी! किसान सम्मान निधि कों 6000 रूपये से बढाकर 9000 किया जायेगा! समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने इस बजट कों युवा, महिला, गरीब और किसान कों सशक्तिकरण करने वाला बताया हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण कों बधाई प्रेषित की हैं!