फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज-भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश राजपूत ने अमृतपुर थानाध्यक्ष से मुलाकात की औपचारिक मुलाकात के बाद सुरेश राजपूत ने थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी एवं अमृतपुर के प्रधान सचिन देव तिवारी को किया सम्मानित. इस मौके पर सुरेश राजपूत द्वारा अमृतपुर थाना के पूरे स्टॉफ को सम्मानित किया गया।
बताते चलें सुरेश राजपूत की छवि एक समाजसेवी की है। वह समय समय पर जरूरतमंदो की मदद करते रहते हैं। वह इस समय लोकसभा के लिए भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने इस समय क्षेत्र मे सघन जनसंपर्क शुरू कर दिया है। उन्होंने ग्राम स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के लोगों संपर्क कर आने वाले लोकसभा चुनाव मे भाजपा के पक्ष मे मतदान करने के लिए लोगों से समर्थन मांग रहे हैं। सुरेश राजपूत ने बताया एसओ अमृतपुर मिनेश पचौरी को उनकी अच्छी कार्यशैली के लिए सम्मानित किया गया।