राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के गांव जिठोली में युवक के घर में ही परिजनों से मामूली विवाद हो गया।जिसके बाद युवक राघव शुक्ला पुत्र लालू शुक्ला उम्र निवासी 24 वर्ष निवासी जिठोली ने अपने कमरे में अंगवस्त्र से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।इस दौरान जब परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो मौके पर चीखपुकार मच गई।वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।वही बताया गया है कि मृतक की 17 वर्षीय बहन नें भी एक वर्ष पूर्व फाँसी लगा ली थी।उसने भी परिजनों से विवाद को लेकर ही फांसी लगाई थी।वहीं पर परिजनों ने मामला रफा दफा करने के लिए मृतक राघव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।परिजनों का रो-रो कर पूरा हाल हो गया।वही बताया गया है कि मृतक की बहन ने 17 वर्षीय नें एक वर्ष पूर्व फाँसी लगा ली परिजनों से विवाद को लेकर ही फांसी लगाई थी। इस संबंध में जब राजेपुर थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे पास इस तरह की भी कोई सूचना नहीं आई है।ना ही अभी हमें किसी के द्वारा कोई जानकारी दी गई है।जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस प्रशासन बिल्कुल भी सक्रिय नहीं है।