सोने जा रहे युवक को जहरीले सांप ने काटा ,मौत पर परिजनों में मचा कोहराम

कायमगंज, फर्रुखाबाद आरोही टुडे न्यूज –
लटूर नगला गांव में सोने जा रहे युवक को जहरीले सांप ने काट लिया। मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक की दो माह पहले शादी हुई थी। सूचना पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर परिजनों की मदद से ग्रामीणों ने सांप को पकड़ कर मार डाला।
क्षेत्र के गांव झब्बूपुर के लटूरनगला निवासी प्रेमचंद्र का 20 वर्षीय पुत्र सुनील गुरुवार की रात घर में सोने के लिए मच्छरदानी लगा रहा था। तभी उसे जहरीले सांप ने काट परिजनों ने सांप को देखा और उसे ग्रामीणों की मदद से घेर कर मार दिया।
सुनील के शरीर में स्पाट देख परिजन घबरा गए और सीएचसी लेकर दौड़े। जहां डाक्टर ने गंभीर हालत में प्राथमिक इलाज के बाद उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। शव गांव पहुंचते ही मां नन्हीं देवी, पत्नी अनामिका, भाई राजू, सत्यवीर, श्यामवीर समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना की सूचना तहसील प्रशासन व पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस व राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की और जांच पड़ताल की। परिजनों ने बताया कि सुनील की शादी दो माह पूर्व जनपद एटा के थाना धुबरी के गांव उदयपुरा गांव से हुई थी। अभी नवविवाहिता की हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी थी। उसका रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?