फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज- 193 विधानसभा अमृतपुर के ग्राम उजरामऊ ग्राम निविया ग्राम खंडोली में इन गांव में चौपाल लगाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश को जनता के बीच रखने का काम किया इस अवसर पर नौजवानों छात्रों ने कार्यक्रम में सहभागिता कर सदस्यता अभियान को सफल बनाने का काम किया फर्रुखाबाद प्रभारी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव सुमित यादव ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने छात्रों व नौजवानों को पढ़ाई से वंचित कर उनके मूल अधिकार छीनने का काम किया वही लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष श्री अनुराग यादव ने कहा आज का नौजवान अपने आप को बेहद ठगा हुआ महसूस कर रहा है 2 करोड़ नौकरी का झांसा देकर के छात्रों को बेरोजगार करने का काम किया साथ ही छात्र संघ चुनाव को खत्म कर राजनीति से भी युवाओं को वंचित किया इस अवसर पर युवा साथी श्री धर्मेंद्र यादव लोहिया वाहिनी जिला महासचिव अमन चतुर्वेदी जिला उपाध्यक्ष रवि यादव अभय यादव नगर अध्यक्ष अश्विनी यादव जिला महासचिव छात्र सभा राहुल यादव नितेश जोशी मोहित यादव अरविंद सिंह देव राठौर अखिलेंद्र सिंह दीपक यादव परमेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता गढ़ मौजूद रहे.