सपा छात्र सभा ज़िलाध्यक्ष ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी को सौंपा

 फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज – समाजवादी छात्रसभा के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।
जिसमें जिलाध्यक्ष हर्ष गंगवार ने बताया कि देश भर में छात्र-छात्राओं के साथ हो रहे उत्पीड़न,फीस वृद्धि, हॉस्टल फीस वृद्धि , छात्रवृत्ति,एवं प्रदेश भर में ध्वस्त कानून व्यवस्था के सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया है,और कहा कि जब से छात्र संघ चुनाव बंद हुआ है,तब से छात्र-छात्राओं के हक को विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों द्वारा खत्म किया जा रहा है,आज छात्रों के हक की लड़ाई लड़ने वाला कोई नहीं है,इसलिए छात्र संघ चुनाव की बहाली की जाए,वहीं दूसरी तरफ पेपर लीक,आरक्षण घोटाला और नियुक्तियों में भ्रष्टाचार कर PDA परिवार से आने वाले अभ्यर्थियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है,वहीं भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है,उत्तर प्रदेश में सरकार को PDA परिवार से आने वाले सभी लोग अपराधी दिखाई देते हैं,तभी PDA परिवार के लोगों को फर्जी एनकाउंटर कर मारने का काम किया जा रहा है,फर्जी मुकदमों में निर्दोषों को जेल भेजा जा रहा है,भाजपा सरकार में बेगुनाहों पर जो कार्यवाही हो रही है,उस पर रोक लगाई जाये,नहीं तो ‘समाजवादी छात्रसभा’ उत्तर प्रदेश की सड़कों पर निकलकर आन्दोलन करने का काम करेगी।

ज्ञापन के समय समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष हर्ष गंगवार के साथ सौरभ कटियार जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी,शशांक सक्सेना जिला उपाध्यक्ष,पुष्पेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष,राहुल यादव महासचिव छात्रसभा,अनुराग यादव जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी,दीपक गंगवार,तस्लीम खान,विकास गंगवार,रवी यादव,मजोज यादव,अभिनव यादव,शिवम गंगवार,अरविंद यादव,कौशल शर्मा, आयुष गंगवार,प्रयांशु यादव,राजा पाण्डे,आकाश यादव, आदि उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?