फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट –
आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की फर्रुखाबाद टीम प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार पांडेय के नेतृत्व में ग्राम उखरा थाना नवाबगंज उन पीड़ित परिवारों से मिलने गई जो जिला प्रशासन फर्रुखाबाद के द्वारा बेघर कर दिए गए जिनके सर से छत छीन ली गई छोटे-छोटे बच्चे बरसात में खुले आसमान के नीचे लेटने के लिए मजबूर कर दिए गए वह गरीब परिवार जो दो वक्त की रोटी कमाने के लिए दिन-रात मजदूरी करते हैं पूरे अपने जीवन में मेहनत करके घर बनाए एक पल में एक झटके में ही उनके घरों को तोड़ दिया गया जिला प्रशासन के द्वारा यह कहां तक जायज हुआ है चलो हम मान भी लेते हैं कि जो घर पिछले 40- 50 वर्षों से बने हुए थे वह सरकारी जमीन थी इतने वर्ष हो गए कितनी सरकार आईं कितनी सरकार गई किसी ने उनको बेघर नहीं किया आपको वह जमीन लेनी ही थी तो कम से कम सभी परिवारों को क्या अलग कहीं नए मकान बनाकर नहीं मिलने चाहिए थे वह छोटे-छोटे बच्चे रोटी बिलखती महिलाएं अपने परिवार के साथ सुनसान खुले आसमान के नीचे बारिश हो तो भीगेगे सर्दी होगी तो ठिठुरेंगे ।
मैं अपील करना चाहूंगा माननीय मुख्यमंत्री जी योगी आदित्यनाथ जी से कि यदि उनके घर गिरा दिए गए हैं छीन लिए गए हैं तो उनको दूसरी जगह प्रदेश सरकार घर बना कर दे यही मांग करता है अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन हमें पूरी उम्मीद है कि इस विनम्र अपील को आदरणीय मुख्यमंत्री जी जरूर संज्ञान लेंगे और बेघर हुए गरीब किसानों को नए घर बना कर देंगे इस मौके पर लीगल एडवाइजर आसिफ जमा खान, जिला अध्यक्ष गौरव यादव जिला उपाध्यक्ष गोपाल सक्सेना जिला सचिव दिनेश यादव अभिषेक मिश्रा मनीष यादव चंद्रशेखर शर्मा तथा किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सत्यम झा मौजूद रहे ।