फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन नें जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करनें की चेतावनी दी है| जिसके लिये भाकियू नें रणनीति तैयार कर ली है| मौके पर पुलिस बल तैनात रहा |
रविवार को भाकियू मंडल अध्यक्ष प्रभाकान्त मिश्रा के नेतृत्व में खिमसेपुर के पुराने बस अड्डे के निकट पंचायत लगायी गयी| जिसमे कहा कि जनपद को सूखा घोषित किया जाये, बराकेशब गाँव में चकबंदी वोटिंग के आधार पर निरस्त हो, जिले के किसानों को सिचाई के लिये 18 घंटे बिजली सुचारू रूप से मिले| डीएपी की काला बाजारी रोंकी जाये| जिले के आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिले सहित कुल 7 समस्याओं क रखा| मंडल अध्यक्ष ने कहा कि रात में सभी पदाधिकारी हाई-वे किनारे एक विद्यालय में रुकेंगे और सुबह जिला मुख्यालय के लिये कूच करेंगे | मंडल सचिव अफरोज मंसूरी, सुग्रीव सिंह पाल, छविनाथ सिंह, सत्यराम राजपूत, अनुज राजपूत, संजय सिंह, दीप सिंह व अरुण कुमार सिंह आदि रहे।