सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गद्दा तथा स्टेचर लदवाकर ले जाने वाला रंगे हाथों पकड़ा गया

 

 

कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज

 

इंसान का ईमान बहुत कमजोर हो चुका है, न जाने कब , उसकी नियत छोटी सी चीज पर ही खराब हो जाए । कुछ कहा नहीं जा सकता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में आज रात ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां जन सेवा के लिए रखा गया स्टेचर तथा गद्दा एक रिक्शे पर लदवाकर युवक चोरी छुपे लिए जा रहा था । बताया गया कि यह सामान महिला वार्ड से निकाला गया था। जिसे ई- रिक्शे पर लादकर ग्राम पितौरा स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाया जा रहा था। कुछ लोगों का कहना था कि कुछ समय पहले यहां एक फार्मासिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय तक तैनात रहीं। अब उनका ट्रांसफर कहीं बाहर जनपद में हो चुका है। जो युवक सामान लदवा कर लिए जा रहा था ।वह इसी नर्सिंग होम में काम करता है। घटना के अनुसार जब ई रिक्शे पर स्टेचर और गद्दा लादकर ले जाया जा रहा था। उसे खुद अस्पताल अधीक्षक ने देखा और रोकने के लिए कहा तो वहां ड्यूटी पर मौजूद एक फार्मासिस्ट तथा कुछ कर्मचारियों ने दौड़ कर ई-रिक्शा को रोक लिया और ई रिक्शा चालक पर चोरी करने की बात कह कर डांटा। ई रिक्शा वाले ने कहा की साहब मुझे तो किराए पर लाया गया, सामान तो वह एक सज्जन जो स्कूटी से आगे जा रहे हैं। उन्होंने लदवाया है। मैंने ना सामान चुराया है और न सामान से मेरा कोई मतलब है। इतना सुनते ही स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्कूटी पर जा रहे युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया । पकड़े गए युवक को कोतवाली लाया गया। जहां पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम शिवम पुत्र ललित निवासी ग्राम पितौरा कोतवाली कायमगंज बताया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सीएचसी के फार्मासिस्ट राजीव कुमार ने पुलिस को लिखित तहरीर भी दी थी। लेकिन कुछ कारणों के चलते मजबूर पुलिस ने पकड़े गए युवक का चालान धारा 151 में करके मामले को रफा-दफा कर दिया ।चुरा कर ले जाया जा रहा सामान रात को ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शे से उतरवाकर अस्पताल में ही रखवा दिया था ।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?