फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
राजेपुर ब्लाक सभागार में डी डी ओ ने औचक निरीक्षण किया जिसमें कई एक कमियां पाई गई कई कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए डी डी ओ योगेश पाठक के द्वारा ब्लाक राजेपुर का निरीक्षण किया गया जिसमें मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर लेखाकार सहायक मनरेगा खंड विकास अधिकारी के अधीनस्थ काम करने वाले कर्मचारियों को डी डीओ ने फटकार लगाई है कि मनरेगा संबंधी जितनी फाइलें हैं उन पर खंड विकास अधिकारी के सिग्नेचर नहीं पाए गए उसी को देखते हुए एपीओ राशिद अली मास्टर रोल के बारे में नहीं जानकारी दे सके ना ही डिमांड की जानकारी दे सके उसी को देखते हुए लगातार मनरेगा सेल में गोलमोल पाया गया सचिव व रोजगार को बैठाकर कोई भी कार्य नहीं किया गया कंप्यूटर ऑपरेटर चंचल शर्मा मनरेगा विजय शर्मा कंप्यूटर लेखाकार अभिलेख पूरे ना होने पर इनका वेतन रोकने के निर्देश दिए।
लेखा सहायक मनरेगा कार्य योजना विजय कुमार की उनका वेतन काटने के निर्देश डी डी ओ के द्वारा दिए गए एमबी बनाकर तकनीकी सहायक सचिव के सिग्नेचर नहीं पाए गए एपीओ राशिद अली को फटकार लगाई है कि आप लोग ऑफिस में सोने के लिए आते हैं या काम करने के लिए एपीओ राशिद अली को फटकार लगाई डीडीओ योगेश पाठक के द्वारा बताया गया है कि अभिलेखों के रखरखाव ठीक नहीं पाए गए इन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता को दिशा निर्देश दिए कि जल्द ही अभिलेखों का सुधार किया जाए।