फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव महेशपुर से बड़े धूमधाम से पुष्प वर्षा कर केनिकाली गई राम बारात सोमवार को कस्बे में श्रीराम की बारात धूमधाम के साथ निकाली गयी| जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए|
ग्राम महेशपुर से राम बारात नें प्रस्थान से चौकी कस्बा राजेपुर तक निकाली गई| वापस रामलीला ग्राउंड वापस पहुची श्रीराम समेत चारों भाइयों के स्वरूपों की आरती उतारी गयी। भगवान राम जब श्वेत अश्वों के रथ पर सवार होकर जैसे ही माता सीता को ब्याहने निकले, जयश्रीराम के नारों से आकाश गूंज उठा। इस दौरान रिमझिम होने लगी। 30 झांकियों के साथ जब श्री राम रथ पर विराजमान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूपों पर पुष्प वर्षा होती रही श्रद्धालु इस अनूठे पल के साक्षी बने| कमेटी के पदाधिकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह फौजी पूर्व प्रधान, उमेश सिंह समाजसेवी, रिंकू सोमवंशी सुमित तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट