सभी क्षेत्रबासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं…..

असंख्य दीपों का यह पावन प्रकाश जिस प्रकार अंधकार का हरण कर पूरी धरा को प्रफुल्लित कर रहा है,प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उसी प्रकार आज दीपोत्सव की दिव्य आभा,समस्त प्राणियों के दुखों का हरण कर आप और आपके सम्पूर्ण परिवार के जीवन को सुख,सौहाद्र ,ज्ञान एवम आनंद के आलोक से अभिसिंचित करे |

शुभं करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा। शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपकाय नमोऽस्तु ते।।

आप सभी को हर्षोल्लास, दीपोत्सव एवं खुशियों से मनाए जाने वाले इस पावन महापर्व “दीपावली” की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं । यह पर्व आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लाए । मां लक्ष्मी से प्रार्थना है कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो और आप सभी स्वस्थ रहें – मस्त रहें । दिवाली का यह दिव्य प्रकाश हमारे अंदर छुपे अवगुणों को दूर कर हम सबको तेजस्वी और यशस्वी बनाए ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?