15वें सेवाव्रत दिवस के मौके पर 84 जोड़े एक दूजे के हुए,पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने किया कन्यादान

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज

समाजसेवी स्व0 विशनस्वरुप अग्रवाल की स्मृति में आयोजित होने वाले 15वें सेवाव्रत दिवस के मौके पर पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने कहा कि प्रभु की असीम कृपा है, जो यह कन्यायें मुझे कन्यादान करने का मौका दे रही हैं। कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं होता। यह शुभ अवसर हम लोगों को प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि जब तक मैं जीवित हूं तब तक सामूहिक विवाह कराये जाते रहेंगे। इससे पूर्व गणेश पूजन व दीप प्रज्वलित करके मुख्य अतिथि सीडीओ एम0 अरुन्मोली, एसडीएम मेरठ ओजस्वी राज, एडीएम सुभाषचंद्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, आयोजक पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल, चेयरमैन वत्सला अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। सुबह से ही शहर में समारोह जैसा माहौल उस समय पैदा हो गया जब पहली किरण के साथ जब लोग उठे तो मोहल्ले-मोहल्ले, दरवाजे-दरवाजे चूना पड़ा मिला। उधर शाम होते-होते शहर भर से बैंडबाजों की धुनें गुंजायमान होने लगीं, बारातें आयीं। बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस के विशाल प्रांगण में सजे मंडपों में विवाह की तैयारियां चलती रहीं। उधर दुल्हनों को सजाये जाने का क्रम बराबर चलता रहा। वहीं जिस समय सामूहिक जयमाल कार्यक्रम हुआ, उस समय सतरंगी वातावरण पैदा हो गया और राम विवाह जैसा दृश्य सार्थक हो गया। एक साथ 84 दंपत्तियों ने एक-दूसरे के गले में माला डालकर जनम-जनम का साथ निभाने का संकल्प लिया। वहीं एक निकाह भी हुआ। जिसमें मौलाना ने निकाह कबूल कराया। इस अवसर पर सोनाली संग अनुज, रचना संग प्रवीन, मोहिनी संग सुरजीत, नितांशी संग जलज, नेहा संग आनन्द पाल, शालू संग सोलंकी, सीमा संग सुरजीत, मनीषा संग कुलदीप, कामिनी संग सनोज, मोनी संग सचिन, शिवानी संग विशाल, जयंती संग अनमोल, नेहा संग प्रमोद, मोहिनी संग शेर सिंह, खुशबू संग भोपाल, अंजली संग कुंबर पाल, सुमित्रा संग आकाश, जया शाक्य संग शिवा गुप्ता, शिखा भास्कर संग राजीव, दीपाली संग दीपक, पिंकी संग दीपेन्द्र, कोमल संग पुष्पेन्द्र, नेहा शाक्य संग हेमंत शाक्य, पूजा संग रिन्कू, शिल्पा संग शिवम, नेहा संग अभिषेक, ज्योति संग कुलदीप, रिम्पी संग अंकित, ज्योति संग अरुण कुमार, लक्ष्मी संग संजू, रितु संग पवन, सोनी वर्मा संग गौरव, शिवानी संग हरिओम, पिन्की संग सुनील, रानी संग आकाश, पूजा कुमारी संग राजवीर, श्रद्धा शाक्य संग जितेन्द्र, काजल संग दीपू, सुलेखा संग मोनू, दिव्यावती संग सोनू, वंदना संग धर्मेन्द्र, पायल संग राजेश, काजल संग रोहित, सलोनी राहुल, काजल संग मनोज, सपना संग आकाश, पिन्की संग लालू, संध्या संग अमन, चांदनी संग गुड्डू, सपना संग अनुज, निकिता संग किशन, शालिनी संग उमाशंकर, गौरी संग प्रवीन, संजना संग हिमांशु, सचिला संग अवनी, शिवानी संग विकास, सारिका संग सौरभ, रानी संग साहिल, लक्ष्मी संग नीतू, मुस्कान संग शिवकुमार, कंचन संग रामदीन, सविता संग उपेन्द्र, चांदनी संग सोनू, कोमल संग सोनू, मुस्कान संग कौशल, शिखा संग कमलकान्त, ज्योति संग पंकज, मोनिका संग राहुल, आशिका संग दुर्गेश, सोनी संग शानू, ममता संग गौरव, भारती संग अनिकेत, स्वीटी संग विजय, सविता संग अरुण कुमार, आयुषी संग अमन, कोमल संग कप्तान, पल्लवी संग रंजीत, शिवानी संग राहुल, कुंती संग दिलीप, रानी संग मोनू, रश्मि संग सरनाम, मालती संग उमेश दाम्पतय सूत्र बंधन में बंधे। वहीं खुशनुमा व अरबाज हुसैन का निकाह हुआ। कुल 84 जोड़े एक दूजे के हो गये।
दंपत्तियों को रोजमर्रा की वस्तुओं के उपयोग के साथ ही नथुनी भी दी गई। पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल व चेयरमैन वत्सला अग्रवाल ने मंडप-मंडप जाकर विधि विधान पूर्व कन्यादान किया। इस मौके पर विनोद अग्रवाल, करुणा निधि अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अनिल शर्मा, पुनीत पालीवाल, राजीव गुप्ता व सभी सभासद, देवांश अग्रवाल, सारांश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?