ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

अमृतपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, चालक ने दी तहरीर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

अमृतपुर तहसील के निकट बाबूजी ढाबा के समीप राजेपुर भट्टे से ईंट लेकर अमृतपुर सुरेंद्र दत्तद्विवेदी पेट्रोल पंप पर जा‌ रहा था पीछे से पीछे से जॉन डियर ट्रैक्टर प्लास्टिक के पाइप लादकर फर्रुखाबाद की ओर सेआ रहा था ओवरटेक करने पर ईटों से भरा आईसर ट्रेक्टर गहरे खड्डे में गिर कर पलट गया जिससे चालक राजेश पुत्र रामदास निवासी हमीरपुर सोमवंशी घायल हो गया साथ में बैठे शिवेंद्र पुत्र विश्राम सिंह निवासी राजेपुर थाना राजेपुर उम्र 21 वर्ष पानी मैं गिरने के कारण ऊपर से में दब गए जिससे मौके पर ही शिवेंद्र की मौत हो गई सूचना थाना पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल अन्य लोगों ने कड़ी मशक्कत कर मृतक के शव को बाहर निकाला सूचना परिजनों को दी गई।

मृतक के पिता विश्राम सिंह ने बताया कि उसके 6 पुत्र रामशंकर छविराम शिवेंद्र उपेंद्र जितेंद्र तीन पुत्रियां विनीता सुनीता अनीता है तीसरे नंबर के शिवेंद्र कि आज ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई मौके पर आई मां सत्यवती ब बहन सुनीता अनीता विनीता और भाइयों ब अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था चालक राजेश पुत्र रामदास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हम ट्रैक्टर चला रहे थे पीछे से आए जॉन डियर ट्रैक्टर चालक ने तेजी व लापरवाही से टक्कर मार दी जिससे हमारा ट्रैक्टर खाई में पलट गया मेरे साथ बैठे मजदूर शिवम की दबकर मौत हो गई पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने बताया की तहरीर मिल गयी है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?