भैंस के लुटेरों ने ग्रामीण की हत्या कर शव रेलवे लाइन पर फेंका,ग्रामीणों में दहशत

कमालगंज,फर्रुखाबाद,
भैंस के लुटेरों ने ग्रामीण की हत्या कर शव रेलवे लाइन पर फेंक दिया। घटना जैसे ही आम हुई ग्रामीणों में दहशत और सनसनी फैल गयी।
फर्रुखाबाद जनपद के थाना कमालगंज के ग्राम भोला नगला निवासी रामपाल यादव (55) शुक्रवार को अपनी दो भैंस व दो पडऱे चराने के लिए गांव के सामने बाग की ओर गए थे। परिजनों को चिन्ता तब हुई जब शुक्रवार देर शाम तक रामपाल घर नहीं लौटे। दो भैंसों व पडऱे भी घर नहीं आए थे। परिजनों ने रामपाल की शुक्रवार देर रात्रि तक तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शनिवार सबेरे रामपाल का क्षत-विक्षत शव ग्राम हुसैनगंज एवं शेखपुर गुमटी के बीच रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में पड़ा मिला। दरअसल, हुसैनगंज के कुछ ग्रामीण शौच के लिए वहाँ गए थे और उन्हीं ने शव वहां देखा। खबर आग की तरह फैली। ग्रामीणों ने रामपाल के परिजनों को जानकारी दी। जानकारी मिली तो परिजनों के होश फाख्ता हो गए। मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। रामपाल के हाथ व पैरों को रस्सी से बांधा गया था। शरीर के कई टुकड़े इधर-उधर पड़े थे। आस-पास भैंसों का कोई पता नहीं था। आशंका है कि भैंस के लुटेरों ने रामपाल की हत्या की है।

सूचना मिलते ही भोजपुर चौकी इंचार्ज राघवेंद्र तिवारी एवं इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद मौके पर पहुंचे। उधर, क्षेत्राधिकारी रवींद्रनाथ राय व फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गयी। परिजनों के अनुसार दोनों भैंसें लाख रुपए कीमती थी। भैंस लूटने का विरोध करने पर ही रामपाल की हत्या की गई है।
पुलिस ने काफी दूरी तक रेलवे ट्रैक का बारीकी से निरीक्षण कर खून के धब्बे देखे। खून के निशान न मिलने पर निष्कर्ष निकाला गया की रामपाल को ट्रेन से नहीं काटा गया है, बल्कि उसकी और कहीं हत्या कर शव यहां डाला गया है। पड़ोसी गांव शेखपुर निवासी तरीक कुरैशी घटनास्थल पहुंचा। भोला नगला वालों ने तरीक को पहचान कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। घटना के बाद तनाव भी है और दहशत भी। फिलहाल पुलिस ने तरीक को पिटने से बचाकर उसे थाने भिजवा दिया। परिजनों ने बताया कि शेखपुर के कई कसाई बीते दिनों रामपाल के दोनों पडऱा खरीदने गए थे। रामपाल ने पडऱा बेचने से मना कर दिया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इसी पंचायत में तरीक भी मौजूद था। रामपाल को जानवर काटने वाले औजारों से काटे जाने की आशंका जाहिर की गई है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?