विश्व एड्स दिवस पर जिला कारागार में बंदियों को किया गया जागरूक

फतेहगढ़/फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

विश्व एड्स दिवस पर जिला कारागार में बंदियों को एड्स के प्रति चिकित्साधिकारी डॉ. विजय अनुरागी ने जागरूक करते हुए बताया की एड्स केवल और केवल असुरक्षित यौन संबंध एवम संक्रमित रक्त के चढ़ने से और संक्रमित इंजेक्शन से होता है। एड्स हाथ मिलाने,एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ रहने से एड्स नही फैलता।महिला बंदियों के समूह के मध्य एड्स दिवस पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पर जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद द्वारा भी बंदियों को जागरूक करते हुए बताया गया की एड्स से बचाव ही इलाज है लेकिन एचआईवी पॉजिटिव होने का मलतब जीवन समाप्त होना नही है।समय से जांच करवाने,समय से दावा खाने और परहेज करने से लंबा सुखी जीवन जिया जा सकता है है। इस अवसर पर राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की वंदना सिंह द्वारा भी महिला बंदियों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया।इस अवसर पर जेलर अखिलेश कुमार,शैलेश सोनकर,अखिलेश मिश्रा और सरोज देवी उपकारापाल मौजूद रहीं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?