लखनऊ. बीजेपी यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर थे, यहां उन्होंने यूपी निकाय चुनाव में देरी को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा. न्यूज से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में साजिश के तहत नगर निकाय चुनाव टाले जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि बीजेपी को न्यायालय पर भरोसा है और जो भी फैसला आएगा सरकार उसका अनुपालन करेगी.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जो लोग आरक्षण और सर्वे पर सवाल उठा रहे हैं, उनके पीछे कौन है, यह सबको पता है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी हैं. जो भी न्यायालय का फैसला होगा वह मान्य होगा. संगठन के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर चुनाव को लेकर तैयारी कर रहे हैं.
मुस्लिम कैंडिडेट को भी मैदान में उतारेगी बीजेपी-
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी संभावित प्रत्याशियों पर मंथन कर रही है. मुस्लिम समेत अन्य समाज के लोगों को भी पार्टी मैदान में उतारेगी. जो प्रत्याशी पार्टी की नीतियों के अनुकूल होंगे उन्हें चुनाव में मौका दिया जाएगा.
बीजेपी के सहयोगी दल भी नगर निकाय चुनाव में किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी पर वह सीटों को लेकर दबाव भी बना रहे हैं. इस पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कहना है कि सहयोगी दलों की सीटों को लेकर शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा।
भूपेंद्र चौधरी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी पलटवार किया. उन्होंने कानून व्यवस्था पर अखिलेश यादव के सवाल उठाने पर कहा कि पिछली सरकार आतंकियों के बचाव में उनके साथ खड़ी होती थी. प्रदेश में दंगा होते थे. अब यूपी के अंदर बेहतर कानून व्यवस्था है.