फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने समाधान दिवस के मौके पर थाना और कोतवाली में पहुंचकर समस्याओं को सुना साथ ही उनका गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के लिए मातहतों को निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने समाधान दिवस के मौके पर कोतवाली फतेहगढ़ और थाना मऊदरवाजा में पहुंचकर समस्याओं को सुना | आये हुए फरियादियों की व्यथा को सुनने के बाद मातहतों को आदेश दिया कि सभी की समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से तत्काल निस्तारण करें इसमें लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जायेगी | दोनों आला अधिकारियों ने उपस्थित मातहतों से यह भी कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पीड़ितों को न्याय दिलाना हम सभी का कर्तव्य है ।