PM की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ी: राहुल गांधी बोले- मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि उनकी हालत स्थिर है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल हीरा बा का हाल चाल जानने के लिए यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे.
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की मां हीरा बा की तबीयत मंगलवार को बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से उनके परिवार के सभी लोग अस्पताल में मौजूद हैं. हीरा बा को कफ की शिकायत थी.


बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भी आज दोपहर में उन्हें देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचेंगे. इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनका हाल चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. प्रशासन ने अस्पताल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
यूएन मेहता अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि पीएम मोदी की मां को यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अहमदाबाद में भर्ती किया गया है. उनकी हालत स्थिर है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?