कायमगंज,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
कस्बा में राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथिलेश अग्रवाल ने लोरियांस सैलून एवं हेयर स्किन मेकअप का फीता काटकर शुभारम्भ किया है |
इस मौके पर कार्यकर्म को संबोधित करते हुए डॉ श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि यह प्रतिष्ठान खुलने से कायमगंज व उसके आसपास के लोगों को खासी सहूलियत मिलेगी | कस्बा के सादभावना पार्क ट्रांसपोर्ट चौराहा पर उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को मेकअप कराने के लिए बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है अब सभी यहीं सुबिधायें मिलेंगीं |
सैलून के मालिक अमन राठौर व निशार ने बताया कि शादी के लिए तैयार होने वाले वर वधु को आफर के तहत सुबिधा उपलब्ध है | इस मौके पर सीपी वीएन कालेज के प्रधानाचार्य योगेश तिवारी, अमन राठौर, निशार अहमद, विकास, प्रशांत बिहारी सक्सेना, राजेस्वरी के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे ।