ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन कर रहे चार ट्रैक्टर पकड़े

कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

पिछले काफी समय से कायमगंज तहसील क्षेत्र में जगह- जगह अवैध मिट्टी खनन कार्य रह – रह कर बेरोकटोक जारी है। इस अवैध कार्य के पीछे जन सामान्य एक ही बात कह रहा है, कि हर बार अवैध मिट्टी खनन करने वालों को केवल दिखावे के लिए एक-दो दिन के लिए रोक दिया जाता है, और इसके तुरंत बाद खनन माफिया अपने काम को फिर अंजाम देना शुरू कर देते हैं।लोगों का मानना है कि इसके पीछे उपजिलाधिकारी कायमगंज द्वारा खनन माफिया को दिया गया अभयदान है। वही कुछ जानकार कहते हैं की उपजिलाधिकारी केवल औपचारिकता का निर्वाह करने के सिवा वास्तव में अपने निजी स्वार्थ के कारण खनन कार्य को बंद करने का प्रयास ही नहीं करते ।अवैध खनन का समाचार प्रकाशित होने पर उपजिलाधिकारी पत्रकारों को धमका कर उन्हें जेल भिजवाने की धमकी तक देने लगे हैं । उनका कहना है कि इस तरह के समाचार मेरी बिना अनुमति के प्रकाशित न करो। यदि ऐसा करोगे तो जेल जाने को तैयार रहो । उनके इस तानाशाह व्यवहार से ऐसा प्रतीत होता है मानो सच्चाई दबाकर मीडिया का उप जिलाधिकारी गलत ढंग से दमन करने पर उतारू हो गए है। इसका ताजा उदाहरण आज फिर उस समय सामने आया जब पिछले दो तीन दिन पहले क्षेत्र के गांव सोतेपुर से अवैध मिट्टी खनन का समाचार प्रकाशित होने कर उपजिलाअधिकारी पत्रकारों पर आग बबूला होकर धमकी देने लगे थे। उसी गांव तथा उसी जगह पर आज फिर अवैध मिट्टी खनन का कार्य रहा हो रहा था । ग्रामीणों की शिकायत तथा विरोध पर थाना कंपिल पुलिस ने हल्का लेखपाल को साथ लेकर दबिश दी। बताया गया कि पुलिस को आता देख मौके से कुछ ट्रैक्टर तो ,जो मिट्टी लादने के लिए पहुंच रहे थे। चालक लेकर फरार हो गए। किंतु फिर भी पुलिस ने 4 मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पकड़ लिए ।जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में थाने ले जाया गया। इसी स्थान पर अवैध खनन का मामला पकड़ा गया और वही से फिर खनन शुरू हुआ। जिस जगह से मिट्टी खोदी गई। वहां देखने से ऐसा लग रहा है । मानो 10 से 12 फीट गहराई तक के गड्ढे बनाकर कोई नहर खोदी जा रही हो । यह है एसडीएम कायमगंज का अवैध मिट्टी खनन करने वाले माफियाओं पर मेहरबानी का ताजा नमूना , जिससे प्रशासन की कारगुजारी का पता बड़ी आसानी से लग रहा है।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?