अक्सर सड़कों पर हादसे होने के बाद वक्त लोगों को ये समझ नहीं आता कि वो पुलिस और एंबुलेस को कैसे बुलाएं. इस समस्या को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, जिले के के चौराहों पर SOS (सेव ओवर सॉल) बॉक्स लगाए जा रहे हैं. इनमें हेल्प का बटन दबाते ही आपके पास एम्बुलेंस और नोएडा पुलिस पहुंच जाएगी. यह सिस्टम ऐसी जगह लगाया जा रहा है, जहां पर भीड़भाड़ ज्यादा रहती है. यह सिस्टम दुर्घटना में घायलों और महिला सुरक्षा के लिए बेहद कारगर साबित होगा.
कैसे काम करता है SOS सिस्टम:-
जानकारी के मुताबिक, बॉक्स पर इमरजेंसी हेल्प का बटन होता है, जिसे जरूरतमंद पुश कर सकते हैं. इससे कंट्रोल रूम में कॉल लग जाती है. कंट्रोल रूम से आपसे समस्या पूछी जाती है. जीपीएस सिस्टम से लोकेशन ट्रेस कर उसी जगह पर पेट्रोलिंग पुलिस वाहन या एंबुलेंस पहुंच जाती है.
ये होगा फायदा:-
– सेवा के लिए नंबर मिलाने का झंझट खत्म
– नोएडा के 76 लोकेशन में लगाए गए sos बॉक्स
– आपात कालीन सेवाओं को लिए नम्बर मिलाने का झंझट