योगी सरकार की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर निवेशकों को जोड़ने की मुहिम जारी, करीब 75 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर सहमति….

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर निवेशकों को जोड़ने की मुहिम जारी है। इस कड़ी में बुधवार यानी आज राजधानी लखनऊ (Lucknow) के होटल सेंट्रम में रोड शो (Road Show) का आयोजन किया गया है। औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पहल पर आयोजित निवेशक सम्मेलन में करीब 75 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर सहमति बनने के बात कही जा रही है।

इस रोड शो में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अलावा राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी भी मौजूद रहेंगे। निवेशक सम्मेलन में फिक्की के चेयरमैन प्रतीक मिश्रा, एसीएस औद्योगिक विकास अरविंद कुमार, सीईओ इन्वेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश, केंट आरओ के चेयरमैन महेश गुप्ता, क्रिस्टल ग्रुप के नंद किशोर अग्रवाल, पसवाड़ा पेपर्स के अरविंद कुमार, हल्दीराम समूह से संजय सिंघानिया, वरुण बेवरेजेज से कमलेश जैन, चेयर कनाडा इंडिया फाउंडेशन के सतीश ठाकुर, कनाडा के मिस्टिर मेंटल हेल्थ मिशेल टिबोलो सहित अन्य मौजूदगी दर्ज कराएंगे।

ये कंपनिया करेंगी निवेश का करार-

जानकारी के अनुसार, सिटी गोल्ड कारपोरेशन 10 हजार करोड़, हिमायुं रोड माइल द्वारा 15,000 करोड़, वरुण बेवरेजेज 3400 करोड़, रिमझिम इस्पात कानपुर दो हजार करोड़, डीएस ग्रुप नोएडा दो हजार करोड़, वर्ड विजर्ड ग्रुप द्वारा 1500 करोड़, हल्दीराम ग्रुप दिल्ली-नोएडा 1400 करोड़, सिगमा बैटरी बैंगलोर 1000 करोड़, एसपीएस कनाडा ग्रुप 1000 करोड़, निदान डायग्नोस्टिक सेंटर 750 करोड़ के निवेश को लेकर प्रदेश सरकार से करार करेंगी।

इसके अलावा महाकौशल एग्रीकार्प, एनआइआइएनआर हाईजीन केयर, स्केलर ग्रुप हैदराबाद, ज्ञान दूध, केंट आरओ सिस्टम नोएडा द्वारा 500-500 करोड़, इकावो एग्री डेली प्राइवेट लिमिटेड 375 करोड़, रमा इंडस्ट्रीज 300 करोड़, बंसल वायर दिल्ली-गाजियाबाद 300 करोड़, लोहिया ग्रुप मुरादाबाद, मधुसुदन घी नोएडा, क्रीमी फूड लिमिटेड खुर्जा, शाहजहांपुर गोपाल द्वारा 250-250 करोड़, क्रिस्टल ग्रुप दिल्ली द्वारा 200 करोड़ व अन्य कई कंपनियों द्वारा 50 से 200 करोड़ तक के निवेश के प्रस्ताव पर भी सहमति बनेंगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?