प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा के उपलक्ष्य में पेंटिंग एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फर्रूखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेशानुसार पेंटिंग एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फर्रुखाबाद जिले के विद्यालयों से लगभग 1000 छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की वंदना से हुआ। विद्यालय के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं सांसद मुकेश राजपूत व विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, पूर्व विधायक कायमगंज अमर सिंह खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह, पूर्व अध्यक्ष व्यापार मंडल अरुण प्रकाश तिवारी उर्फ ददुआ का समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष सत्य प्रकाश अग्रवाल, समर्पण सेवा समिति की सचिव डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, श्रीमती अंजू राजे उपनिदेशिका इंटरनेशनल स्कूल, डॉ संदीप कुमार चतुर्वेदी प्रधानाचार्य, डॉ विनोद चंद्र शर्मा आयोजक एवं प्रधानाचार्य सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल योगेश तिवारी प्रधानाचार्य सी.पी.वी.एन. इंटर कॉलेज कायमगंज, आर.के. बाजपाई प्रधानाचार्य सी.पी.वी.एन. इंटर कॉलेज इंग्लिश मीडियम कायमगंज, संगीता पांडेय एचआर, संदीप कुमार एच एम ने पुष्पमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

प्रतियोगिता के दौरान सांसद मुकेश अग्रवाल नेअपने उद्बोधन में कहा समर्पण सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को यह संदेश देना चाहता हूं कि बच्चे परीक्षा को एक त्योहार के रूप में लेने का प्रयास करें।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों का शैक्षिक एवं सर्वांगीण विकास में सहायता मिलेगी।

सत्य प्रकाश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वच्छ – भारत शिक्षित- भारत, स्वस्थ- भारत , सब- पढें सब-बढ़ें, बेटी- बचाओ बेटी- पढ़ाओ के अभियान में हम सभी शिक्षण संस्थाओं की भूमिका सर्वोपरि है क्योंकि हम ही युवा पीढ़ी का निर्माण कर रहे हैं विद्यार्थियों में रचनात्मकता के विकास के लिए आज सभी संस्थाएं प्रयासरत हैं साथ ही युवा पीढ़ी को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी हमारी है।

निदेशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि प्रतियोगिता के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि हम विद्यार्थियों की रचनात्मकता को आगे बढ़ाएं तथा उनके अंदर पाई जाने वाली प्रतिभा को निखारे और साथ ही उनके अंदर छिपे हुए परीक्षा के भय को दूर करें । तथा हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भविष्य के भारत को साकार करने के लिए हमारी युवा पीढ़ी एवं विद्यार्थियों को जागृत करना अति आवश्यक है । ऐसे कार्यक्रम युवाओं के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म साबित हो रहे हैं।

उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने बताया कि परीक्षा एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में बताया कि बच्चे परीक्षा को पास करना ही उद्देश्य ना बनाएं बल्कि अपने अंदर अध्ययनात्मक गुणों को बिठाने का प्रयास करें।

प्रधानाचार्य डॉ विनोद चंद्र शर्मा ने बताया कि महान जैव वैज्ञानिक डार्विन की परिकल्पना ‘संघर्ष उत्तरजीविता’ के अनुसार जिसने संघर्ष किया उसी ने परिस्थिति को अपने अधीन किया है तभी वह जीतने के लायक बन सकता है इसीलिए इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम विद्यार्थियों को नई ऊर्जा के साथ उन्हें संघर्ष के लिए तैयार कर रहे हैं । निशांत मिश्रा ने है प्रीत जहां की रीत सदा नामक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को करतल ध्वनि की बौछार करने पर मजबूर कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य एवं कवि सम्मेलन की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में परिणाम घोषित हुआ जिसमें शगुन बर्मा सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 5100 रुपए नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया। जाह्नवी राजपूत एन. ए. के.पी. इंटर कॉलेज ने द्वितीय पुरस्कार के साथ 3100 रुपए नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया। सबीहा खातून कनोडिया इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 2100 रुपए नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इसके अलावा 10 बच्चों को श्रेष्ठ पुरस्कार एवं 25 बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए।

संगीता सारस्वत, शिवा गंगवार, संतोष कुमार सरोज ,संजीव चौहान, गीता यादव, शुभदीप मुखर्जी निर्णायक भूमिका में रहे। प्रधानाचार्य डॉ विनोद चंद्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री योगेश तिवारी प्रधानाचार्य सीपीवीएन इंटर कॉलेज एवं संदीप कुमार चतुर्वेदी प्रधानाचार्य मोहन लाल शुक्ला आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज ने किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?