नए विवाहित जोड़ों को जागरूक करने के लिए हरी झंडी दिखाकर सारथी वाहनों को सीएचसी अधीक्षक ने किया रवाना

कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

परिवार नियोजन के तौर-तरीकों के बारे में नए विवाहित जोड़ों को जागरूक करने के लिए आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज परिसर से अधीक्षक डॉ सर्वर एक वालों ने चार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन गांव गांव जाकर नवविवाहित जोड़ों को गांव की आशा के माध्यम से जागरूक करेंगे और उन्हें परिवार नियोजन के महत्व को बताएंगे। डॉक्टर सरवर इकबाल ने बताया कि आज 4:00 सारथी वाहनों को सीएचसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है यह वाहन गांव-गांव में जाकर आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से नवविवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करेंगे। इस दौरान डॉ नदीम इकबाल ज्योति गुप्ता बीसीपीएम विनय मिश्रा आदि मौजूद रहे

6 माह के बच्चे को गर्म कपड़े पहना कर चिकित्सा अधिकारी ने पेश की मानवता की मिसाल-

6 माह के बच्चे को गर्म कपड़े पहना कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन सिंह व ज्योति गुप्ता ने मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल आपको बता दें कि आज कोतवाली क्षेत्र कायमगंज के गांव पितौरा निवासी फरजान पुत्र कल्लू अपने 6 माह के बच्चे को दवा दिलाने के लिए कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया हुआ था ।छोटा बच्चा इस ठंड के मौसम में गर्म कपड़े नहीं पहने था। जैसे ही डॉ विपिन सिंह एवं डॉ ज्योति गुप्ता ने बच्चे को देखा तो वह भावुक हो गए। और उन्होंने तत्काल बाजार से गर्म कपड़े मंगाए तथा 6 माह के छोटे बच्चे को गर्म कपड़े पहनाएI इस दौरान बच्चे के पिता पर जाने डॉ विपिन सिंह एवं डॉक्टर ज्योति गुप्ता का आभार व्यक्त किया है। उनके द्वारा किए गए इस कार्य को देखकर हर कोई डॉ विपिन सिंह एवं डॉक्टर ज्योति गुप्ता की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहा है।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?