एडी ने कोविड टीकाकरण अभियान का लिया जायजा, लोगों ने टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा


फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज

कोरोना संक्रमण के खतरे पर सरकार व स्वास्थ्य विभाग पूरा एहतियात बरत रहे हैं। लोगों को इससे बचाने के लिए छूटे हुए लोगों का टीकाकरण व दोनों डोज लगवाने वालों को प्रिकाशन डोज के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में रविवार को शासन के निर्देश पर शहरी क्षेत्र व सभी ब्लाकों में सेशन लगाकर मेगा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित हुआ। इसी क्रम में अपर निदेशक कानपुर मंडल डॉ सरोज बाला सिंह और डीआईओ डॉ प्रभात वर्मा ने सेंट्रल जेल और सीएचसी कमालगंज का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए l शाम छह बजे तक 3820 लोगों ने कोविशील्ड की डोज लगवाई।

मेगा वैक्सीनेशन के मौके पर जिला स्तर से लेकर गांव स्तर तक स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने वैक्सीनेशन किया है। कोरोना को लेकर पहले लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति कई भ्रांतियां थी लेकिन अब ग्रामीण बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवा रहे हैं।
अपर निदेशक ने सभी लोगों से अपील की है कि जिस किसी ने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है वह टीका अवश्य लगवा लें l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन डे पर शासन ने जनपद में 11500 का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसमें उन ग्रामीण क्षेत्रों को तरजीह दी गई है जहां वैक्सीनेशन कम दिखा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि चीन सहित कई देशों में ओमिक्रोन के वेरिएंट हैं, जिनसे संक्रमण फैल रहा है। देश के विभिन्न राज्यों में भी कोविड के केस हैं। जनपद में फिलहाल संक्रमण नहीं है। लेकिन अभी खतरा टला नहीं है, जो पहले से सावधानी बरत रहे थे, उसे आगे भी जारी रखे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कोविड गाइड लाइन के अनुरूप व्यवहार का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण ने कोविड की विभिन्न लहरों के प्रभाव को कम कर दिया है। इस कारण ज्यादातर कोविड मरीज घर पर ही ठीक हुए हैं।
डीआईओ ने बताया कि आज टीकाकरण अभियान में 54 लोगों ने पहली डोज, 565 लोगों ने दूसरी तो 3201 लोगों ने एहतियाती खुराक ली ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?