फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
रखा बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, एआरटीओ प्रशासन वी एन चौधरी,यातायात प्रभारी रजनेश कुमार तथा प्रधानाचार्या डाक्टर नीतू मसीह द्वारा विद्यालय की 150 छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया । छात्राओं को संबोधित करते हुए एआरटीओ प्रशासन वी एन चौधरी ने कहा कि जीवन अमूल्य है , अतः सभी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें तथा अपने घर परिवार में सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करें।
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने छात्राओं को बताया कि दुर्घटना की स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के आश्रितों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा परिवार पर आर्थिक एवं सामाजिक बोझ पड़ता है| अतः सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करें ,वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। छात्राओं को विद्यालय आवागमन में अत्यंत सावधानी से सड़क के बाईं और चलना चाहिए । अपने गंतव्य स्थल के लिए समय से प्रस्थान करें तथा जिम्मेदार नागरिक बने ।
यातायात प्रभारी रजनेश कुमार ने छात्राओं को बताया कि छोटी सी लापरवाही से सड़क दुर्घटना घटित हो जाती है तथा जीवन कठिनाई युक्त हो जाता है अतः मार्ग पर संभल कर चलें। प्रधानाचार्य डाक्टर नीतू मसीह ने सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर समस्त छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी साहित्य भी वितरित किया गया।