कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खां में खंड विकास अधिकारी मोहम्मद आरिफ ने जनता चौपाल लगाकर ग्रामीणों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया। इस बीच एडीओ पंचायत ओमकार सिंह भी मौजूद रहे। ग्राम प्रधान साजिद खां ने सभी लोगों को परिवार नियोजन के लिए शपथ दिलायी।
उन्होंने सभी लोगों से बच्चों में दो साल का अन्तर रखने के लिए आग्रह किया। ग्राम पंचायत अधिकारी,ए एन एम श्वेता गंगवार क्षेत्रीय आशा व आंगनवाड़ी ने ग्रामीणों के समक्ष अपने अपने विचार रखे। जनता चौपाल में जानकारी के अलावा परिवार नियोजन के सभी साधनों ( कंडोम,गर्भ निरोधक गोलियां) का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन गौतम सिंह राजपूत( अध्यापक) ने किया ।
शाहनवाज़ खान की रिपोर्ट