राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के गांव रामपुर जोगराजपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में घर में आग लग गई । जिससे घर में रखा शादी का सामान व 3 भैंस एक व्यक्ति जल गया । आपको बताते चलें रामपुर जोगराजपुर निवासी गोविंद स्वर्गीय सुरेंद्र पाल आग में जल गए जिससे उन्हें आनन-फानन में 108 एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल लोहिया के लिए भेजा गया । वही आग लगने से गोविंद की 3 भैंस जल गई और घर में रखा पुत्री की शादी का सामान भी जलकर राख हो गया ।
सूचना पाकर आनन-फानन में अमृतपुर उप जिला अधिकारी पदम सिंह पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल की साथ ही अमृतपुर तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शासन की तरफ से राहत दिलाने का आश्वासन दिया । पीड़ित गोविंद के परिजनों का बताना है की गोविंद की पुत्री दिव्या की शादी ग्राम सैदापुर थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर में मनोज पुत्र सुरेश के साथ तय हुई थी जो कि कल बारात आनी थी । जोगी घर में रखा शादी का सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया इस दौरान गोविंद आग से झुलस गए जिससे उन्हें आनन-फानन में लोहिया अस्पताल में भेजा गया है वहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है । वहीं पड़ोस में रखी झोपड़ी उपेंद्र की भी जल गई घर में आग लगने से पीड़ित गोविंद के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
परिजनों का बताना है कि घर में आग लगने से गृहस्थी जलकर खाक हो गई अब मैं अपनी पुत्री की शादी कैसे करूंगा । उसी को देखते हुए अमृतपुर उप जिला अधिकारी पदम सिंह व तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा गाजीपुर पुलिस उदय नारायण शुक्ला ने परिजनों को ढाढस बधया और कहा कि शासन की तरफ से जो भी राहत मिलेगी वह आपको दिलाई जाएगी । वही पीड़ित का बताना है लगभग उसका ₹500000 का नुकसान हो गया । वही ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।