अबोध बच्ची से छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने की मारपीट

कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव फरीदपुर सैंथरा निवासी महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीते दिन वह अपने घर से बाहर बकरी बांधने गई थी। उसी समय उसी के गांव की एक महिला कमलेश कुमारी वहां आ गई और गाली गलौज करते हुए झगड़े पर आमादा हो गई । आरोप है की इसी बीच उसका लड़का सुरजीत आया और दोनों ने मिलकर मारपीट कर दी । घटना की पृष्ठभूमि में बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला की 6 वर्षीय बेटी इससे पहले जब अपने घर में अकेली थी। उस समय आरोपी सुरजीत ने घर में घुसकर बच्ची को बदनियत से पकड़कर खींचा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा था। पीड़ित महिला का कहना है कि बच्ची की चीख-पुकार सुनकर मै तथा मेरे घरवालों ने किसी तरह सुजीत को घर से भगा दिया था। इसी का बहाना लेकर उसकी मां ने आज आरोप लगाते हुए कि तुमने मेरे लड़के को मारा-पीटा क्यों । जबकि सुजीत ने मेरे घर में घुस कर मेरी नावालिग अबोध बच्ची से छेड़छाड़ की थी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच एवं कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?